राधे मां पर भले ही केस दर्ज हो, पर उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया.
राधे मां ने कहा कि 'लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. मुझ पर कोई पुलिस केस नहीं है. न मानती हूं और न ही मेरा ईश्वर. दुनिया तो किसी को नहीं छोड़ती. मैं अपने सच्चे भक्तों और मुझसे प्रेम करने वालों के लिए सही हूं'.
अश्लीलता के आरोंपों पर उन्होंने कहा, 'मैं अश्लील नहीं हूं. मैं मां हूं. मां बच्चों को प्यार करती है तो लोग उसे अश्लील कहते हैं क्या?' राधे मां पर उन्हीं की एक शिष्या ने ही दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.