स्वयंभू साध्वी राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर पर अब मां दुर्गा का अपमान करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है.
लुधियाना के अश्विनी कुमार बहल और धीरज शर्मा ने यह आरोप लगाया है. राधे मां के खिलाफ केस तो शुक्रवार को ही केस दर्ज हो गया था, पर सामने रविवार को आया.
शिकायत में क्या
अश्विनी और धीरज ने अपनी शिकायत में कहा है कि 'हम वैष्णो देवी, चिंतपूर्णी देवी और ज्वालाजी के भक्त हैं. राधे मां खुद को मां दुर्गा की अवतार बताती हैं. उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनकर मां दुर्गा का अपमान किया है. इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.'
अश्लीलता फैलाने का आरोप
राधे मां पर दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के साथ-साथ अपने सत्संगों में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं. मुंबई की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.