scorecardresearch
 

राडिया से नहीं हैं मेरे व्यापारिक रिश्ते: गडकरी

विवादास्पद कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ व्यापारिक रिश्ते के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दावा किया कि इन सब के पीछे कांग्रेस का हाथ है क्योंकि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से ध्यान हटाना चाहती है.

Advertisement
X

Advertisement

विवादास्पद कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ व्यापारिक रिश्ते के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दावा किया कि इन सब के पीछे कांग्रेस का हाथ है क्योंकि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से ध्यान हटाना चाहती है.

गडकरी ने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2जी स्पेक्ट्रम और अन्य घोटालों को रोक पाने में अपनी नाकामी की नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें. उन्‍होंने कहा ‘प्रधानमंत्री नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं क्योंकि उनके नेतृत्व में ही इतने घोटाले हुए हैं. कई ऐसे उदाहरण हैं जब प्रधानमंत्री इन्हें रोक सकते थे लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे हैं.’

गडकरी ने कहा कि उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और देशहित में इस्तीफा दे देना चाहिए.राडिया के साथ किसी तरह के व्यापारिक संबंध होने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए गडकरी ने कहा ‘यह शत प्रतिशत झूठ है. मैंने तो राडिया को सामने से देखा तक नहीं है. न तो उसने मुझे कभी कॉल किया और न ही मैंने उसे कभी कॉल किया और उससे मिलने या उसकी मदद करने का तो कोई मुद्दा ही नहीं है.’

Advertisement
Advertisement