राहुल गांधी ने सियासत में जो सादगी दिखाई, उसी राह पर चल पड़ी हैं उनकी बहन प्रियंका. रायबरेली में प्रियंका अपने एकाउंटेट के यहां शादी में पहुंचीं और भोजन किया. उनका यह दौरा गोपनीय था.
जब भाई राहुल गांधी किसी दलित के घर खाना खा सकते हैं तो बहन प्रियंका भला पीछे क्यों रहे. अमेठी में अपने दो दिवसीय दौरे पर आई प्रियंका दूसरे दिन रायबरेली में उनके यहां काम करने वाले एकाउंट मैनेजर फूलचंद के घर शादी में हिस्सा लेने पहुंचीं.
इस मौके पर प्रियंका के साथ उनके पति राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे. दिनभर कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद भी प्रियंका और राबर्ट ने शादी में शिरकत की. दोनों को अपने बीच पाकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. प्रियंका ने अपना यह दौरा पूरी तरह गुप्त रखा था. उन्होंने इस दौरान मीडिया के साथ कांग्रेसियों से भी दूरी बनाये रखी. करीब आधे घंटे शादी में बिताने के बाद प्रियंका और राबर्ट प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.