राफेल डील को लेकर देश में मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना वेब सीरिज के एक कैरेक्टर से की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Netflix की वेब सीरीज Narcos के कैरेक्टर Pablo Escobar की मायूस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज 7 रेसकोर्स पर चोर'. इससे पहले बीजेपी ने भी Pablo Escobar की यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'बजट के बाद राजकुमार, 10 जनपथ में.'
Chor at 7 Racecourse today. #PakdagayaModi pic.twitter.com/VOEfZPECGe
— Congress (@INCIndia) February 8, 2019
कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी ट्वीट करके Meme की नकल करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने अपने जवाब में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को मीम के लिए भी बीजेपी की नकल करनी पड़ रही है. और ऐसा तब है जब कांग्रेस के पास पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना चलता-फिरता मीम है.
When you have to copy BJP even while making memes, despite having a walking-talking meme as your Party President, then it speaks volumes :) https://t.co/c8aN43JQZD
— BJP (@BJP4India) February 8, 2019
बता दें, Netflix पर Narcos एक वेब सीरिज है. इसमें कोलंबिया के ड्रग माफिया Pablo Escobar की कहानी को बताया गया है. एक दौर में वह ड्रग से अकूत संपत्ति कमाता है और अरबपति बन जाता है. इसके बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी Drug Enforcement Administration (DEA) ने कोलंबिया की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर Pablo के साम्राज्य को खत्म कर दिया.
ट्रेंड कर रहा है #PakdagayaModi
कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट के साथ #PakdagayaModi हैशटैग भी शेयर किया. यह हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड होता रहा. कांग्रेस के आला नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए राफेल डील पर पीएम मोदी को घेरा. एनसीपी ने ट्विटर पर लिखा, बीजेपी ओरिजनल का 'जुमला गेम्स' भारत में एक बड़ी हिट है. अब हम समझ गए हैं कि सारा काला धन कहां जाता है.
राफेल सौदे को लेकर बड़ा खुलासाटीव्हीवरील जाहिरातींच्या बाबतीत भाजपने देशात मोठ्या मोठ्या ब्रँडना टाकले मागे! आता समजलं 'काळा पैसा' नेमका कुठे गेला...
BJP original 'Jumla Games' a huge hit in India. Now we have understood where all Black money goes! #PakdaGayaModi pic.twitter.com/m6UQBI5x62
— NCP (@NCPspeaks) February 8, 2019
दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार ने सरकारी दस्तावेज के जरिए दावा किया कि रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे के संदर्भ में रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा था. पत्र में रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा राफेल सौदे में समानांतर बातचीत से रक्षा मंत्रालय की नेगोशिएशन टीम की कोशिशों को धक्का लग सकता है. मंत्रालय की तरफ से रक्षा मंत्री को गए इस पत्र को मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी एसके शर्मा ने 24 नवंबर 2015 को जारी किया और इस पत्र को मंत्रालय में रक्षा सौदों के लिए जिम्मेदार डायरेक्टर जनरल एक्विजिशन की सहमति थी.
राहुल ने लगाए ये आरोपमोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला, पूरे फैसले पर ही सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि जिस कैग रिपोर्ट को पेश किया जाना था, वो कभी पेश ही नहीं हुई : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #PakdagayaModi pic.twitter.com/vWAH5jDWHL
— Congress (@INCIndia) February 8, 2019
इस खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने सीधे तौर पर डील में हस्तक्षेप किया था. मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ का नुकसान कराया. पीएम ने चोरी कर पैसे अनिल अंबानी को दिए. उन्होंने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई.