scorecardresearch
 

कांग्रेस ने PM मोदी को बताया Pablo Escobar, BJP बोली- हमारी नकल

राफेल डील को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गई है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना Narcos के कैरेक्टर Pablo Escobar की तो बीजेपी ने उसपर नकल करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस का ट्वीट
कांग्रेस का ट्वीट

Advertisement

राफेल डील को लेकर देश में मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना वेब सीरिज के एक कैरेक्टर से की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Netflix की वेब सीरीज Narcos के कैरेक्टर Pablo Escobar की मायूस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज 7 रेसकोर्स पर चोर'. इससे पहले बीजेपी ने भी  Pablo Escobar की यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'बजट के बाद राजकुमार, 10 जनपथ में.'

कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी ट्वीट करके Meme की नकल करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने अपने जवाब में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को मीम के लिए भी बीजेपी की नकल करनी पड़ रही है. और ऐसा तब है जब कांग्रेस के पास पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना चलता-फिरता मीम है.

Advertisement

बता दें, Netflix पर Narcos एक वेब सीरिज है. इसमें कोलंबिया के ड्रग माफिया Pablo Escobar की कहानी को बताया गया है. एक दौर में वह ड्रग से अकूत संपत्ति कमाता है और अरबपति बन जाता है. इसके बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी Drug Enforcement Administration (DEA) ने कोलंबिया की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर Pablo के साम्राज्य को खत्म कर दिया.

ट्रेंड कर रहा है #PakdagayaModi

कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट के साथ #PakdagayaModi हैशटैग भी शेयर किया. यह हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड होता रहा. कांग्रेस के आला नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए राफेल डील पर पीएम मोदी को घेरा. एनसीपी ने ट्विटर पर लिखा, बीजेपी ओरिजनल का 'जुमला गेम्स' भारत में एक बड़ी हिट है. अब हम समझ गए हैं कि सारा काला धन कहां जाता है.

राफेल सौदे को लेकर बड़ा खुलासा

दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार ने सरकारी दस्तावेज के जरिए दावा किया कि रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे के संदर्भ में रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा था. पत्र में रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा राफेल सौदे में समानांतर बातचीत से रक्षा मंत्रालय की नेगोशिएशन टीम की कोशिशों को धक्का लग सकता है. मंत्रालय की तरफ से रक्षा मंत्री को गए इस पत्र को मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी एसके शर्मा ने 24 नवंबर 2015 को जारी किया और इस पत्र को मंत्रालय में रक्षा सौदों के लिए जिम्मेदार डायरेक्टर जनरल एक्विजिशन की सहमति थी.

Advertisement
राहुल ने लगाए ये आरोप

इस खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने सीधे तौर पर डील में हस्तक्षेप किया था. मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ का नुकसान कराया. पीएम ने चोरी कर पैसे अनिल अंबानी को दिए. उन्होंने एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई.

Advertisement
Advertisement