राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों से तिलमिलाई बीजेपी ने करारा हमला किया है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसलिए वह प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई सकारात्मक काम या सोच नहीं बची है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह राफेल फाइटर प्लेन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर एक बार फिर से बरसे. राहुल ने कहा कि वह सोच समझकर कह रहे हैं कि पीएम मोदी चोर हैं. राहुल ने कहा कि वह कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन ये सच्चाई है. राहुल ने कहा, "हम सच्चाई को सामने लेकर आए और अब हम इसे और आगे ले जाएंगे. हमने अपना कर्तव्य निभाया, अब पत्रकारों का कर्तव्य है कि वो देश के लोगों को बताएं कि पीएम मोदी चोर हैं, मुझे कड़े शब्द बोलने पड़ रहे हैं, लेकिन ये सच है."
राहुल के बयान पर बीजेपी नेता प्रभात झा और विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि पीएम के खिलाफ ऐसी भाषा कांग्रेस राजनीतिक दिवालियेपन को दिखाती है और कांग्रेस इस मुद्दे पर झूठ फैला रही है और देश में इस झूठ को स्वीकार करने वाला कोई नहीं है.#WATCH Rahul Gandhi says 'Why is that the President of France has called him (PM Modi) a thief and why is it that the Defence Ministry 'unko chor bula rahi hai'?Toh aap ja ke unse poochiye please.' #RafaleDeal pic.twitter.com/3Y0oGdytWA
— ANI (@ANI) February 8, 2019
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश को मिसगाइड करने की सुपारी ले रखे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर बदनाम करने और मिसगाइड करने की सुपारी ले रखी है. कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है जैसे- ना इज्जत की चिंता, ना फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेइमान की.
इस मामले में संसद में भी शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब उन्हें इस मामले में सरकार से कोई सफाई नहीं चाहिए, बल्कि सरकार को इस मामले पर जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए. सदन में शुक्रवार को कांग्रेस समेत विपक्ष के सांसद चौकीदार चोर है की नारेबाजी करते सुने गए.MA Naqvi, Union Minister: Sometimes it looks like some people especially senior leaders of Congress have got 'supari' to defame and misguide on the sensitive issue of national security. Congress situation is-Na izzat ki chinta na fikar kisi apmaan ki, jai bolo beimaan ki #Rafale pic.twitter.com/pAxWxlvWGv
— ANI (@ANI) February 8, 2019
विपक्षी सांसद हाथों में प्लेकार्ड लेकर राफेल डील के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि राफेल पर एक अखबार के ताजा खुलासे में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की गई 'समानांतर बातचीत' पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी.