scorecardresearch
 

राफेल पर पलटवार, BJP बोली- मानसिक संतुलन खो चुके हैं राहुल गांधी

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश को मिसगाइड करने की सुपारी ले रखे हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है जैसे ना इज्जत की चिंता, ना फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेइमान की.

Advertisement
X
फोटो-Twitter/INCIndia
फोटो-Twitter/INCIndia

Advertisement

राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों से तिलमिलाई बीजेपी ने करारा हमला किया है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसलिए वह प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई सकारात्मक काम या सोच नहीं बची है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह राफेल फाइटर प्लेन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर एक बार फिर से बरसे. राहुल ने कहा कि वह सोच समझकर कह रहे हैं कि पीएम मोदी चोर हैं. राहुल ने कहा कि वह कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन ये सच्चाई है. राहुल ने कहा, "हम सच्चाई को सामने लेकर आए और अब हम इसे और आगे ले जाएंगे. हमने अपना कर्तव्य निभाया, अब पत्रकारों का कर्तव्य है कि वो देश के लोगों को बताएं कि पीएम मोदी चोर हैं, मुझे कड़े शब्द बोलने पड़ रहे हैं, लेकिन ये सच है."

Advertisement
राहुल के बयान पर बीजेपी नेता प्रभात झा और विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि पीएम के खिलाफ ऐसी भाषा कांग्रेस राजनीतिक दिवालियेपन को दिखाती है और कांग्रेस इस मुद्दे पर झूठ फैला रही है और देश में इस झूठ को स्वीकार करने वाला कोई नहीं है.

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश को मिसगाइड करने की सुपारी ले रखे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर बदनाम करने और मिसगाइड करने की सुपारी ले रखी है. कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है जैसे- ना इज्जत की चिंता, ना फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेइमान की.

इस मामले में संसद में भी शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब उन्हें इस मामले में सरकार से कोई सफाई नहीं चाहिए, बल्कि सरकार को इस मामले पर जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए. सदन में शुक्रवार को कांग्रेस समेत विपक्ष के सांसद चौकीदार चोर है की नारेबाजी करते सुने गए.

विपक्षी सांसद हाथों में प्लेकार्ड लेकर राफेल डील के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि राफेल पर एक अखबार के ताजा खुलासे में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की गई 'समानांतर बातचीत' पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement