राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट करके पूछा कि सरकार ने सिर्फ 36 विमान क्यों खरीदे, अगर एनडीए सरकार को 9 से 20 फीसदी तक सस्ते दाम पर विमान मिल रहे तो 126 विमानों की खरीद क्यों नहीं की गई.
चिदंबरम ने लिखा, 'वायुसेना का कहना है कि इस लड़ाकू विमान की ताकत कम हो गई है और कम से कम 7 स्क्वाड्रन (126 विमान) की जरूरत है. फिर, सरकार ने केवल 2 स्क्वाड्रन (36 विमान) क्यों खरीदे. राफेल 126 विमान बेचने को तैयार है. मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय के मुताबिक कीमत सस्ती है. फिर, केवल 36 विमान क्यों खरीदें? क्या कोई इस रहस्य को हल करेगा?
पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि 126 विमानों की पेशकश के दौरान केवल 36 विमान खरीदकर, सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीरता से समझौता किया है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को लेकर याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि डील पर संदेह नहीं किया जा सकता है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. सियासी नफे के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा था, लेकिन यह स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है कि जो भी आरोपी कांग्रेस पार्टी लगा रही थी वो निराधार थे और उनमें कोई दम नहीं था. कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया.
साबित करूंगा चौकीदार की चोरी
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान समझता है कि चौकीदार चोर है, और वे इसको साबित करके दिखाएंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अनिल अंबानी का दोस्त है और उसने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.