बुधवार को बीजेपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि भारत ने फ्रांस के साथ राफेड सौदे पर आखिरी मुहर लगा दी है लेकिन आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बयान के उलट कहा है कि राफेल डील अभी फाइनल नहीं हुई है.
पर्रिकर ने कहा कि राफेल सौदा अभी अपने 'एडवांस्ड स्टेज' में है और हमारी कोशिश जल्द इसे अंतिम रूप देने की है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब तक डील फाइनल नहीं हो जाती या फिर कैबिनेट से पास नहीं हो जाती तब तक वे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं. यह डील मई के आखिर तक फाइनल होने की संभावना है. भारत सरकार फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों की कीमत को लेकर बातचीत कर रही है. 36 विमानों की कीमत 65 हजार करोड़ रुपये है लेकिन भारत सरकार इन्हें 59 हजार करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश कर रही है. इस डील की घोषणा बीते साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
बुधवार को बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफिक शेयर किया था. इसमें लिखा था 'राफेल डील फाइनल हो चुकी है और नरेंद्र मोदी सरकार ने इस सौदे में 21 हजार करोड़ रुपये की बचत की है.'
Rafale deal: 'Strengthening defence capabilities'- Modi government saved $3.2 billion out of $12 billion deal. pic.twitter.com/0wXuSBzb2l
— BJP (@BJP4India) April 19, 2016