प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच राफेल लड़ाकू विमान की खरीद पर हुई सहमति के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने खुशी जताई है. पर्रिकर ने कहा कि राफेल सौदा देश के लिए एक बड़ी कामयाबी है और 2 सालों के भीतर इस लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल विमान सौदा एक अच्छा निर्णय है, जो बेहतर शर्तों पर किया गया है. पर्रिकर ने ये संतोष जताया कि भारत ने अंतत: वो सफलता हासिल कर ली जो पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी थी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इस वक्त फ्रांस के दौरे पर हैं. शुक्रवार को मोदी ने एक साझा बयान में बताया कि फ्रांस की कंपनी रक्षा क्षेत्र में हमारा सहयोग करेगी और भारत में रक्षा उपकरण बनाएगी. मोदी ने बताया कि भारत फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदेगा. साथ ही भारत और फ्रांस के बीच 20 समझौते हो गए हैं.