scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश के कॉलेज में रैगिंग की घटना

रैगिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बनाये गये कानून के वाबजूद गर्वमेंट डिग्री कॉलेज में एमए की पढ़ाई करने वाले एक छात्र के खिलाफ पुलिस ने रैगिंग का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X

रैगिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बनाये गये कानून के वाबजूद गर्वमेंट डिग्री कॉलेज में एमए की पढ़ाई करने वाले एक छात्र के खिलाफ पुलिस ने रैगिंग का मामला दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम वर्ष के छात्र मनोज ठाकुर के खिलाफ कॉलेज प्रशासन के सुझाव पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

कानून बनने के बाद राज्‍य में पहली घटना
रैगिंग निरोधक कानून बनाए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में रैगिंग की यह पहली घटना है. गौरतलब है कि इस कानून के तहत तीन साल की कारावास या 50,000 रुपये का जुर्माना या दोनों ही लागू होता है. पुलिस आरोपी छात्र को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है क्‍योंकि यह छात्र घटना के बाद से फरार है.

रैगिंग में ही गई थी अमन की जान
बी कॉम के प्रथम वर्ष के छात्र चंदन ने गत दो सितंबर को कॉलेज प्रशासन के समक्ष शिकायत की थी कि ठाकुर उसका रैगिंग कर रहा है. उल्लेखनीय है इस प्रदेश में टांडा में मौजूद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र अमन कचरू की पिछले वर्ष रैगिंग के चलते मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement