एक बार फिर रैगिंग का राक्षस बाहर आ गया है. मामला देहरादून की ग्राफिक ऐरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का है. बीबीए के छात्र फैजल को उसके कुछ सीनियर छात्रों ने इतना पीटा कि वो बेहोश हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आरोपी छात्र हुए निलंबित
कॉलेज प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जैसे-तैसे फैजल को सीनियर छात्रों के चंगुल से छुड़ाया. बदनामी के डर से पहले तो कॉलेज प्रशासन ने मामले को छिपाने की कोशिश की लेकिन जब फैजल ने छात्रों के खिलाफ शिकायत की तो कॉलेज प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया.
पुलिस ने भी मामला दर्ज किया
पुलिस ने फैजल की शिकायत के आधार पर रैगिंग का मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है. सुप्रीम कोर्ट ने रैगिंग को लेकर गाइडलाइंस जारी की हुई है बावजूद इसके रैगिंग के मामले सामने आ रहे हैं.