मशहूर शायर राहत इंदौरी ने पाकिस्तान का न्योता ठुकरा दिया है. राहत इंदौरी को एक इंटरनेशनल मुशायरे में शामिल होने का न्योता मिला था. राहत के अलावा उनके बेटे सतलज राहत ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया.
कराची में मुशायरा
पाकिस्तान के शहर कराची में 22 मार्च को एक मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है. इस मुशायरे में शामिल होने के लिए दुनिया भर के नामचीन शायरों को न्योता भेजा गया है. इसी कड़ी में राहत इंदौरी को भी आमंत्रण भेजा गया. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया.
इसलिए किया इनकार
हालांकि राहत इंदौरी के इनकार की वजह काफी हैरान करने वाली है. उनसे जब पाकिस्तान जाकर मुशायरे में शामिल न होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया. राहत ने पाकिस्तान न जाने की वजह अपनी व्यस्तता बताई.