माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोरा ख़ान और पॉप सिंगर मीका. बॉलीवुड के तीन बड़े नाम. इन तीनों का नाम राहत फ़तेह अली के इवेंट मैनेजर चित्रेश की डायरी में दर्ज है. साथ ही वो रकम भी लिखी हुई है जो माधुरी, मलाइका और मीका को भुगतान में दी गई है. इस लेन-देन पर आयकर विभाग की भी नज़र पड़ चुकी है. हालांकि आयकर विभाग का कहना है कि डीआरआई ने अभी तक उससे संपर्क नहीं किया है.
तीन दिन पहले पाकिस्तान के सूफ़ी गायक राहत फ़तेह अली ख़ान को सवा लाख अमेरिकी डॉलर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. डीआरआई ने उन्हें हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की और मुंबई में कुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों पर छापे भी मारे थे.
राहत अली को रिहा कराने के लिए पाकिस्तान की ओर से कूटनीतिक दबाव भी खूब बनाया गया. इसके बाद राहत को फ़ौरी राहत देते हुए उन्हें रिहा तो कर दिया गया था लेकिन उनका पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया.
गुरुवार यानी 17 फ़रवरी को राहत को एक बार फिर डीआरआई के सामने पेश होना है. इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने भारतीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को भरोसा दिया है कि पूछताछ में राहत पूरी तरह सहयोग करेंगे.