scorecardresearch
 

Exclusive: घर पर काम करने वाले युवक की शादी में पहुंचे राहुल गांधी, दिलवाया समारोह स्‍थल

रामप्रीत की 18 फरवरी को शादी थी. रामप्रीत ने इसके लिए राहुल को शादी का कार्ड सौंपा. रामप्रीत को इसी से बड़ी खुशी मिली. लेकिन रामप्रीत को राहुल की व्यस्तता को देखते हुए ये उम्मीद कम ही थी कि राहुल शादी के दिन उनकी खुशी में शिरकत करने खुद पहुंचेंगे. 18 फरवरी को राहुल नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे तो रामप्रीत और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Advertisement
X
शादी में पहुंचे राहुल
शादी में पहुंचे राहुल

Advertisement

राहुल गांधी के अंदाज बीते कुछ समय से बदले-बदले हैं. राहुल जब से कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं, वो पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से सीधे संवाद पर जोर दे रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी मुख्यालय में तीन दिन भी तय किए हैं बशर्ते कि वो उन दिनों दिल्ली में मौजूद हों. ये तो रही आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव की बात. राहुल ने हाल में एक ऐसा कदम उठाया जिसने उनके घर पर काम करने वाले रामप्रीत का दिल जीत लिया.

रामप्रीत की 18 फरवरी को शादी थी. रामप्रीत ने इसके लिए राहुल को शादी का कार्ड सौंपा. रामप्रीत को इसी से बड़ी खुशी मिली. लेकिन रामप्रीत को राहुल की व्यस्तता को देखते हुए ये उम्मीद कम ही थी कि राहुल शादी के दिन उनकी खुशी में शिरकत करने खुद पहुंचेंगे. 18 फरवरी को राहुल नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे तो रामप्रीत और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Advertisement

वैसे रामप्रीत उस परिवार से आते हैं, जिनके रिश्ते गांधी परिवार से दशकों पुराने हैं. रामप्रीत आते हैं खदेरू प्रसाद के परिवार से, जो इंदिरा गांधी के आवास ‘1,अकबर रोड’ पर काम करते रहे. इस परिवार को ‘1,अकबर रोड’ के पीछे के स्टाफ क्वार्टर में रहने को घर मिला है.

राहुल ने 2004 में सियासत में आगाज किया तो खदेरू प्रसाद ने अपने नौजवान रिश्तेदार रामप्रीत को राहुल के घर ‘12 तुगलक लेन’ पर घरेलू काम-काज के लिए रखवा दिया.

राहुल ना सिर्फ शादी के दिन पहुंचे बल्कि उन्होंने शादी के समारोह के लिए ‘1, अकबर रोड’ के साथ की जगह भी दिलवाई. शादी वाले दिन राहुल अपने करीबियों के साथ पहुंचे. राहुल इस शादी में करीब 20 मिनट रुके. राहुल ने ये भी ध्यान रखा कि उनके वहां पहुंचने से दूसरे मेहमानों को कोई दिक्कत ना हो.

ऐसा नहीं है कि राहुल ने पहली बार ऐसा किया है. बीते साल भी वो ‘10, जनपथ’ पर काम करने वाले सुखराम की शादी में शिरकत करने ‘1, अकबर रोड’ गए थे. हालांकि उस शादी की तस्वीरें बाहर नहीं आ पाई थीं, शायद राहुल चाहते भी नहीं थे. अब राहुल पार्टी अध्यक्ष बन गए हैं. राहुल ना सही, पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को मालूम है कि, राहुल की छवि ही पार्टी के काम आएगी. इसीलिए कार्यकर्ता इस बार कैसे चूकते. बहरहाल, रामप्रीत की शादी में राहुल के पहुंचने की तस्वीरें ‘आज तक’ के पास आ गईं.

Advertisement
Advertisement