मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर इंदौर में राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उनपर धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय मुसलमानों पर Made in ISI का ठप्पा लगाया है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, 'पिछले 9 सालों से कांग्रेस ने भारतीय मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर 'made in al-Qaeda' का ठप्पा लगाया. इसी परंपरा को आगे जारी रखते हुए राहुल बाबा ने 'made in ISI' का ठप्पा लगा दिया. क्या सेकुलर भावना है.'
यह था राहुल गांधी का विवादित बयान
राहुल गुरुवार को थे तो इंदौर में, लेकिन उन्हें याद आ गई मुजफ्फरनगर की. राहुल ने कहा कि खुफिया विभाग के अफसर ने उन्हें बताया है कि आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ितों को बरगलाने की कोशिश में है.
राहुल ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसी मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित युवकों के संपर्क में थी. राहुल ने कहा कि आईएसआई के अफसर पीड़ितों से बात कर उन्हें बहकाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद 15-20 पीड़ित युवकों से बात की है.'
राहुल ने मुजफ्फरनगर दंगे की पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए कहा, 'मुजफ्फरनगर में लड़ाई करवाई गई. बीजेपी ने ही मुजफ्फरनगर में झगड़ा लगवाया था.'
यूपी बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
उधर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस बयान पर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में खुफिया विभाग के अधिकारियों से जानकारी मिलने की बात कही. मैं जानना चाहता हूं कि किस अधिकार के तहत आईबी अधिकारी ने राहुल को ये गोपनीय जानकारी दी. अगर राहुल को जानकारी मिली भी तो इसे सार्वजनिक क्यों किया गया. वोट पाने के लिए? मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं.