scorecardresearch
 

राहुल की पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी

यूपी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा जारी है. बुधवार को राहुल की यात्रा का दूसरा दिन है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव से अलीगढ़ की तीन दिन की पदयात्रा पर हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी की पदयात्रा
राहुल गांधी की पदयात्रा

राहुल गांधी की पदयात्रा जारी है. बुधवार को राहुल की यात्रा का दूसरा दिन है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव से अलीगढ़ की तीन दिन की पदयात्रा पर हैं. कई गांवों का दौरा कर राहुल किसानों से जमीन अधिग्रहण मामले में बातचीत कर रहे हैं.

पढ़ें: राहुल गांधी के पहले दिन की पदयात्रा, कहां गए और क्‍या किए...

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के एक ऐसे ही गांव रुस्तमपुर में चौपाल पर बातचीत के दौरान राहुल ने एक बच्ची को गोद में उठा लिया. राहुल के इस अंदाज से बच्ची के घरवाले बेहद खुश नजर आए. गांववालों ने उम्मीद जताई कि राहुल के आने से उनकी समस्याओं का हल निकल आएगा.

राहुल गांधी की पदयात्रा की ताजा तस्‍वीरें 

किसानों के हक की बोली बोलते राहुल ने दिन रात एक कर दिया है. दिन भर गांवों की ख़ाक छानने के बाद रात जेवर इलाके के रामपुर गांव में कल्लू पंडित के घर गुज़ारी.

मंगलवार को सारा दिन पैदल चलते हुए किसानो से मिलते रहे. भट्टा परसौल से शुरू हुई राहुल की पदयात्रा, धूल-मिट्टी और कीचड़ भरे रास्तों से होती हुई बढ़ती रही, हर गांव में राहुल किसानों की सुनते रहे, अपनी कहते रहे.

ख़ुद को किसानों के क़रीब दिखाने का कोई मौक़ा राहुल ने नहीं छोड़ा. दोपहर के वक्त नांगला भिटौना गांव में, राजबीर के घर बनी दाल-रोटी खाई और खटिया पर आराम किया. अलबत्ता, पानी उन्होंने बोतल वाला पिया.

Advertisement

ठेठ गंवई अंदाज में वो किसानों के साथ बैठे. पास जब एक बच्ची आई तो उसे प्यार से गोद मे बिठा लिया.

राहुल की किसान संदेश यात्रा का सीधा सा मकसद है यूपी का मिशन 2012. लेकिन किसानों के दिल में उतरने की इस कोशिश का असर भी दिख रहा है.

राहुल की यात्रा के कई पड़ाव अभी बाक़ी हैं. वे उन तमाम गांवों में जाएंगे जहां जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान माया सरकार से ख़फ़ा हैं.

Advertisement
Advertisement