भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को तेज गेंदबाज शहादत हुसैन के बाउंसर पर अपना जबड़ा तुड़वा बैठे जिसके कारण वह इस मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे और उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है.
भारतीय टीम मैनेजर अरशद अयूब ने पत्रकारों से कहा कि द्रविड़ की चोट गंभीर नहीं है और उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. अयूब ने लिखित बयान पढ़ा और कहा कि द्रविड़ को स्वदेश भेजने का फैसला मंगलवार को स्क्वायर अस्पताल के चिकित्सकों से मशविरे के बाद किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘द्रविड़ के चेहरे के बायीं तरफ चोट लगी है. उन्हें जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया. उनकी एक हड्डी में हल्का फ्रैक्चर हुआ है. सिर पर चोट नहीं लगी है. उनकी स्थिति सामान्य है.’’ अयूब ने कहा, ‘‘उनका इस श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है. मैं यह नहीं बता सकता कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा. केवल चिकित्सक ही इस बारे में बता सकते हैं.’’ द्रविड़ जब 111 रन पर खेल रहे थे तब हुसैन की तेजी से उठती गेंद उनके जबड़े के बायें तरफ लगी. उन्हें तुरंत ही ढाका के स्क्वायर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें एहतियात के तौर पर गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल हालांकि द्रविड़ को देखने के लिये अस्पताल गये और उन्होंने पुष्टि की कि भारतीय बल्लेबाज के जबड़े में दो जगह पर हल्का फ्रैक्चर हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल के जबड़े में दो हल्के फ्रैक्चर हैं और उनकी जांच की जा रही है. उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी.’’ कमाल ने कहा, ‘‘उन्हें हल्का भोजन दिया जा रहा है. चिकित्सकों ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर जा सकते हैं. द्रविड़ को स्वदेश भेजने का फैसला स्वयं उन्हें और भारतीय बोर्ड को करना है.’’
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला छह फरवरी से नागपुर में शुरू होगी. इस श्रृंखला का दूसरा मैच 14 फरवरी से कोलकाता में खेला जाएगा जिसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला होगी. इस बीच युवराज सिंह के बायें हाथ के अंगूठे में भी रविवार को चोट लग गयी थी और वह सोमवार को बल्लेबाजी के लिये नहीं आये. अयूब के अनुसार बायें हाथ के इस बल्लेबाज को अपोलो अस्पताल ले जाया गया और भारत मैच के तीसरे दिन जब अपनी पारी आगे बढ़ाएगा तो वह बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर उतरेंगे.