scorecardresearch
 

मायावती ने दलितों को नेता बनने से रोका, कांग्रेस बनाएगी लाखों दलित नेता, बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी की नजर अब दलित वोटों पर है तभी तो दिल्ली मे एक दिन मे ही दो दलित कार्यक्रमों में वो खूब बोले. दोनों में ही राहुल ने अपने दलित एजेंडे को साफ कर दिया कि कांग्रेस दलित नेताओं को तैयार करना चाहती है.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी की नजर अब दलित वोटों पर है तभी तो दिल्ली में एक दिन मे ही दो दलित कार्यक्रमों में वो खूब बोले. दोनों में ही राहुल ने अपने दलित एजेंडे को साफ कर दिया कि कांग्रेस दलित नेताओं को तैयार करना चाहती है.

Advertisement

राहुल ने शुरुआत एक सरकारी कार्यक्रम से की. जहां अनुसूचित जनजाति आयोग के कार्यक्रम में राहुल ने अपने एजेंडे पर ही बात की. राहुल ने मायावती को भी नहीं बख्शा. साफ कहा कि मायावती वोट तो लेती है लेकिन दलित नेताओं को आगे नहीं बढ़ने देती.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, पहले बाबा साहेब अंबेडकर ने लोगों को आरक्षण दिया और आगे बढ़ाया फिर कांशीराम ने भी दलित वेलोसिटी को आगे बढ़ाया लेकिन मायावती काम तो कर रही है मगर नेताओं को आगे नहीं बढ़ाती.

राहुल का दलित एजेंडा भी साफ है इसकी कमान राहुल ने अपने खास और पूर्व आईएएस के राजू को सौंपी है. राहुल इसके तहत देश भर में दलित नेताओं की फौज बनाना चाहते हैं.

यह है राहुल गांधी का दलित प्लान
1.
दलित एजेंडे का मकसद राज्य और ब्लॉक स्तर पर दलित नेताओं की पहचान और ट्रेनिंग करना है.
2. दलित मुद्दों की पहचान और उन पर विमर्श करना.
3. दलित कानूनों पर अमल और उसके लिए निगरानी समूह बनाना
4. दलित एडवोकेसी और रिसर्च ग्रुप बनाना

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते है कि हर जगह दलित नेता तैयार हों, एक दो नहीं लाखों की संख्या में लोग हों जो आगे बढ़ सकें.

दरअसल दलितों के घर रात बिता चुके राहुल दलितों को कांग्रेस के साथ जोड़ना चाहते हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ाना चाहते हैं. लेकिन उनकी मुश्किल ये है कि दिल्ली मे इस तरह के सेमिनार और उनकी हुंकार के बाद भी दलित मायावती को छोड़कर कांग्रेस मे आने मे बहुत जमीनी मेहनत करनी होगी.

Advertisement
Advertisement