scorecardresearch
 

विपक्ष चंद लोगों की चाहता है तरक्की, हम भरना चाहते हैं आम आदमी का पेट: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने फूड सिक्योरिटी को तुरुप के इक्के की तरह फेंका और कहा कि अब लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा, और लोग कांग्रेस को वोट देंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने फूड सिक्योरिटी को तुरुप के इक्के की तरह फेंका और कहा कि अब लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा और लोग कांग्रेस को वोट देंगे.

Advertisement

राजस्थान के बारां जिले में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राजनीतिक सोच को दो हिस्सों में बांट दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में इस समय दो तरह की सोच है. एक कांग्रेस की और दूसरी विपक्ष की. कांग्रेस गरीबों का भला सोचती है तो विपक्ष अमीरों के बारे में सोचता है.

पढ़ें: विकास के साथ अधिकार देती है कांग्रेस

राहलु गांधी ने कहा कि हमने किसानों को, आम आदमी को, गरीबों को, महिलाओं को सबको शक्ति दी है. उन्‍होंने एक बार फिर कांग्रेस को गरीबों का सबसे बड़ा हितैषी करार दिया. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने गरीबों को आधी रोटी दी और गरीबों ने उन्हें वोट दिया. अब लोग भरपेट खाएंगे और फिर कांग्रेस को वोट देंगे. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नीत सरकार ने फूड सिक्योरिटी बिल पास कराया है, जो गरीबों को भोजन की गारंटी देता है.

Advertisement

वीडियो: राहुल गांधी UPA-3 का नेतृत्‍व करेंगे: ज्‍योतिरादित्‍य

राहुल गांधी ने सिर्फ गरीबों की बात नहीं की. उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल की बात करते हुए कहा कि इससे किसानों को शक्ति मिली है. किसान अब मर्जी से अपनी जमीन का मोलभाव कर सकते हैं. महिलाओं के संबंध में राहुल ने कहा कि वे देश की शक्ति हैं. इसलिए जरूरी है कि महिलाओं को सशक्त किया जाए.

राहुल ने कहा कि आम आदमी को रोजगार मिलना चाहिए. कांग्रेस हर आदमी को रोजगार मुहैया कराना चाहती है. गरीब लोगों को बड़ा सपना दिखाना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement