scorecardresearch
 

राहुल बोले- सुषमा जी ने मेरा हाथ पकड़कर पूछा, मेरे पीछे क्यों पड़े हो

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सुषमा स्वराज के आरोपों का आक्रामक ढंग से जवाब दिया है. ललित मोदी मामले में इससे पहले कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाने वाली सुषमा के जवाब में राहुल ने कहा कि ललित मोदी विदेश मंत्री के परिवार को पैसा देते हैं.

Advertisement
X
लोकसभा में बोलते राहुल गांधी
लोकसभा में बोलते राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सुषमा स्वराज के आरोपों का आक्रामक ढंग से जवाब दिया है. ललित मोदी मामले में इससे पहले कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाने वाली सुषमा के जवाब में राहुल ने कहा कि ललित मोदी विदेश मंत्री के परिवार को पैसा देते हैं.  हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के सभी आरापों को तर्कहीन बताकर खा‍रिज कर दिया.

Advertisement

सदन में भारी शोरगुल के बीच राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार सोच रही है कि आरोप का जवाब आरोप से देने पर कांग्रेस चुप बैठेगी तो ऐसा नहीं होगा. राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते थे न खाएंगे न खाने देंगे, लेकिन आज आपके करीबी आपको नीचा दिखा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री को सुनना चाहता है उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में आने का साहस नहीं है. बुधवार को भी पीएम सदन में नहीं थे. राहुल ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि सुषमा जी ने छि‍पकर मानवता क्योें निभाई? मैं जानना चाहता हूं कि मदद के लिए कितने पैसे मिले?'

कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सदन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माइक संभाला. उन्होंने खड़गे और राहुल के आरोपों को तर्कहीन करार दिया और कहा कि राहुल गांधी एक्सपर्ट विदाउट नॉलेज हैं. जेटली के माइक संभालते ही जहां सदन में शोर बढ़ गया, वहीं वित्त मंत्री के बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी और लेफ्ट के सांसदों ने सदन से वाकआउट किया. 

Advertisement

'सुषमा जी बोलीं, मेरे पीछे क्यों पड़े हो'
सदन के अंदर जिस वक्त जेटली बयान दे रहे थे, बाहर राहुल गांधी मीडिया से चर्चा करते हुए सुषमा स्वराज पर आरोप लगा रहे थे. हालांकि इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह सुषमा स्वराज से गुस्सा नहीं है. राहुल ने कहा, 'कल सुषमा जी मेरे पास आईं और कहा कि मुझसे गुस्सा क्यों हो? सुषमा जी ने मेरा हाथ पकड़ कर कहा कि मेरे पीछे क्यों लगे हो, मैंने क्या किया, मुझसे गुस्सा क्यों हो?'

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने इसके जवाब में सुषमा स्वराज से कहा कि वह उनसे गुस्सा नहीं हैं. राहुल बोले, 'मैंने उनसे कहा कि यहां पर मैं सत्य की बात कर रहा हूं. सुषमा जी दुनिया में एक व्यक्ति‍ हैं जो मानवता के काम को छुपा रही हैं. क्यों?'

Advertisement
Advertisement