scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने नियुक्त किए 8 नए सचिव, अल्पेश ठाकोर बिहार की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल गांधी अपनी नई टीम बनाने में जुटे हैं. राहुल गांधी अब महत्वपूर्ण पदों पर भी युवाओं को मौका दे रहे हैं.

Advertisement
X
अल्पेश ठाकोर और राहुल गांधी (फाइल फोटो, Getty)
अल्पेश ठाकोर और राहुल गांधी (फाइल फोटो, Getty)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आठ नए पार्टी सचिवों को नियुक्त किया है. इनमें गुजरात से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को बिहार का सचिव बनाया गया है. वहीं शकील अहमद को जम्मू-कश्मीर का सचिव नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत के द्वारा जारी की गई चिट्ठी में सभी आठ सचिवों के नाम जारी किए गए हैं.

नए सचिवों के नाम

शकील अहमद - जम्मू-कश्मीर

राजेश धमानी - उत्तराखंड

बीपी सिंह - पश्चिम बंगाल

मोहम्मद जावेद - पश्चिम बंगाल

शरत राउत - पश्चिम बंगाल

अल्पेश ठाकोर - बिहार

CVC रेड्डी - महाराष्ट्र

बीएम संदीप - महाराष्ट्र

इन सभी के अलावा रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह को महिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. चुनाव से पहले अल्पेश ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, अल्पेश गुजरात के राधनपुर से विधायक हैं. 

Advertisement
Advertisement