नोटबंदी की घोषणा के 50 दिन पूरे होने और शनिवार को राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से पांच सवाल पूछे हैं.
राहुल ने यह सवाल किया कि आठ नवंबर को बड़े नोटों को अमान्य करने की घोषणा करने के बाद कितना कालाधन जब्त किया गया है और इस निर्णय के कारण कितनी नौकरियां खत्म हुई हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्होंने यह फैसला करने से पहले किन लोगों से विचार विमर्श किया और आश्चर्य व्यक्त किया कि विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों और आरबीआई से क्यों विचार विमर्श नहीं किया गया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह जानना चाहा कि आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा से पहले छह महीने में कितने लोगों ने खातों में 25 लाख रुपये से अधिक जमा किए.
राहुल गांधी ने कहा, ‘नोटबंदी की घोषणा के 50 दिन पूरे हो गए हैं, देश इन पांच सवालों पर आपके जवाब का इंतजार कर रहा है, मोदीजी.
राहुल के PM मोदी से सवाल
नोटबंदी का मुखर विरोध करने वाले राहुल गांधी पहले ही इस निर्णय को दुनिया के इतिहास में अचानक किए जाने वाला सबसे बड़ा आर्थिक प्रयोग बता चुके हैं.