scorecardresearch
 

सरकार से राहुल का सवाल- बिना हथियारों के सैनिकों को बॉर्डर पर क्यों भेजा गया था?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को लेकर सरकार से तीखा सवाल किया है. राहुल ने पूछा कि आखिर बिना हथियारों के सैनिकों को क्यों भेजा गया?

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)

Advertisement

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
  • बिना हथियार बॉर्डर पर क्यों भेजे सैनिक?: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भारत और चीन के बीच जारी विवाद पर केंद्र सरकार से सवाल करना लगातार जारी है. बुधवार को राहुल ने एक वीडियो संदेश जारी किया और अब एक ट्वीट के जरिए सरकार को सवाल किया है. राहुल ने पूछा कि चीन ने हमारे निहत्थे सैनिकों को कैसे मार दिया?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर दो सवाल पूछे. राहुल ने सवाल किया कि चीन की ये कैसी हिम्मत कि उसने हमारे निहत्थे जवानों को मार दिया? हमने अपने सैनिकों को निहत्था शहीद होने के लिए क्यों भेज दिया था?

r_061820100047.jpg

गौरतलब है कि सोमवार को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष में 20 जवानों की शहादत पर देश में गुस्सा है. हर कोई चीन को कड़ा जवाब देने की मांग कर रहा है.

Advertisement

दूसरी ओर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं और चीन बॉर्डर पर स्थिति साफ करने की अपील कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बुधवार को भी वीडियो जारी कर रहा था कि पीएम मोदी को छुपना नहीं चाहिए और देश के सामने आकर सच्चाई बतानी चाहिए. पूरा देश उनके साथ है.

चीनी सेना ने 6 जून को कही थी पीछे हटने की बात, 10 दिन में रच डाली खूनी साजिश

दरअसल, 6 जून को भारत और चीन की सेनाओं के बीच ये समझौता हुआ था कि दोनों देशों की सेना मौजूदा विवादित स्थल से पीछे हटेंगी. 15 जून तक चीनी सेना पीछे नहीं हटी तो भारत के कुछ जवान गलवान घाटी के उस स्थान पर पहुंचे, जहां पर चीनी सैनिक मौजूद थे.

इसी दौरान चीन ने घात लगाकर भारतीय जवानों पर हमला कर दिया. बिना गोली चलाए चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर कंटीले तारों वाले डंडों से हमला किया. इस संघर्ष में एक कमांडिंग अफसर समेत भारत के कुल 20 जवान शहीद हुए. चीन को भी भारी नुकसान हुआ, लेकिन चीन ने अपने सैनिकों को लेकर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया.

चीन से बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

Advertisement
Advertisement