scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने कहा- 'मोदी जी अपने चमचों को समझा लीजिए...मैं आपसे डरता नहीं हूं'

बीजेपी नेताओं की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मोदी जी मैं डरता नहीं हूं आपसे.'

Advertisement
X

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने कहा कि जब से वह पैदा हुए हैं तब से आरएसएस के लोग उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने चमचों पर लगाम लगाएं.

PM नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर हर तरह के आरोप लगाए हैं. मैं कहता हूं कि सरकार आपकी है, सारी जांच एजेंसियां आपके दायरे में हैं, छह महीने के अंदर जांच करवा लीजिए और मुझे जेल में डाल दीजिए. इसके लिए आपको कोई रोकेगा नहीं और अगर मैं गलत हूं तो मुझे सलाखों के पीछे भेज दीजिए.'

'मोदी जी मैं डरता नहीं आपसे'
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि या तो जांच करवा लीजिए या फिर अपनी चमचों को मना करिए कि बिना वजह मुझ पर कीचड़ ना उछालें. राहुल ने कहा, 'मैं डरता नहीं हूं. मैं रुकूंगा नहीं. किसानों और गरीबों से जुड़े मुद्दे उठाकर सरकार के झूठ सामने लाता रहूंगा.' उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सामने आइए और अपना 56 इंच का सीना दिखाइए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हर कांग्रेस कार्यकर्ता की मां थीं. उन्होंने लोगों को यह सिखाया है कि किस तरह कोई संगठन तैयार होता है और किस तरह एक विचारधारा को आगे ले जाया जा सकता है. राहुल गांधी ने आजादी से पहले का एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'एक बार रास्ते में इंदिरा गांधी ने देखा था कि कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह पीट रहे थे. इंदिरा जी ने उन्हें रोका लेकिन वे उस शख्स को मार डालने की जिद पर अड़े थे. जिस पर उन्होंने कहा कि पहले मुझे मारो फिर उस शख्स को मारना.' उन्होंने कहा, 'उस शख्स को पीट रहे लोग मोदी और आरएसएस की तरह शक्तिशाली थे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए. हम लोग इंदिरा गांधी हैं और वे लोग बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं.'

इंदिरा गांधी ने हर धर्म के लोगों को साथ लिया
राहुल गांधी ने 1947 में विभाजन के समय हुए दंगों के दौरान इंदिरा गांधी की सूझ-बूझ का भी जिक्र किया और कहा कि वह हर धर्म के लोगों को एक साथ जोड़कर चलने में विश्वास रखती थीं. उन्होंने आरएसएस की तुलना सिमी जैसे आतंकी संगठनों के साथ भी की. बिहार चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. केंद्र के कई मंत्री बिहार चुनाव में पसीने बहा रहे थे, लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें ठुकरा दिया.

Advertisement

बीजेपी नेता ने फिर लगाए राहुल पर आरोप
राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सियासी बवाल मचाने वाले बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गांधी परिवार को एक बार‍ फिर निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कमीशन एजेंट बताते हुए दावा किया है कि दोनों के पास कुल ढाई लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.

स्वामी ने कहा, 'सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भारत में पनडुब्बी की सामग्रियां निर्यात करने वाली फ्रांसीसी कंपनी समेत दूसरी कंपनियों से दलाली मिलती है.' हालांकि, इस ओर न तो उन्होंने कंपनियों का नाम बताया और न ही अपने आरोपों के बाबत कोई सबूत ही दिए. इसके पहले उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है.

चुनाव आयोग से क्यों छुपाई जानकारी?
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि अगर राहुल गांधी सच में सफाई देना चाहते हैं तो वह आगे आएं और बीते पांच साल के सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराएं. साथ ही यह भी बताएं के जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में क्यों नहीं दी.

Advertisement
Advertisement