डीडीसीए विवाद में बीजेपी से सस्पेंड किए गए सांसद कीर्ति आजाद के मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है, 'लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' लेकिन अब जब उनकी पार्टी के ही सांसद भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया.'
उनके MP ने कहा भ्रष्टाचार हुआ है , inquiry होनी चाहिये । जो व्यक्ति कहते थे -ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा- अब वह अब चुप हैं !
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 24, 2015
राहुल ने कहा. 'अलग अलग स्कैम आए मोदी जी ने जो कहा था आज वह शांत हैं, क्रिकेट का स्कैम आया है मोदी जी बिलकुल चुप हैं.' राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें लोगो का भरोसा नहीं तोड़ना चाहिये. एक्शन लेना चाहिये, जांच करानी चाहिये.'
मोदीजी देश के प्रधानमंत्री हैं,उन्हें लोगो का भरोसा नहीं तोड़ना चाहिये। Action लेना चाहिये, inquiry करानी चाहिये pic.twitter.com/zTDmuQyUzy
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 24, 2015
अलग अलग scam आये, मोदी जी ने जो कहा था आज वह शांत हैं, क्रिकेट का scam आया है-मोदी जी बिलकुल चुप हैँ!
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 24, 2015
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया था. कीर्ति आजाद ने बीते सप्ताह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जेटली के खिलाफ सबूत दिए थे और दावा किया था कि डीडीसीए में बड़े स्तर पर आर्थिक हेरफेर हुई है. बीजेपी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड किया जाता है.
कीर्ति आजाद के बचाव में आए सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी से सस्पेंड किए गए कीर्ति आजाद के पक्ष में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी आ गए हैं. स्वामी ने कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि ड्राफ्ट नोटिस तैयार करने में कीर्ति आजाद की मदद करूंगा. मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब वो नौजवान थे. इससे पहले कीर्ति ने कहा है कि उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस मिला है और वो उसका जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि सुब्रमण्यम स्वामी जवाब देने में उनकी मदद करेंगे.
कीर्ति ने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस मिला है और वो उसका जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि सुब्रमण्यम स्वामी जवाब देने में उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं शाम तक पार्टी को जवाब दूंगा.' इस बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि ड्राफ्ट नोटिस तैयार करने में कीर्ति आजाद की मदद करूंगा. मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब वो नौजवान थे. मैं उनके पिता का अच्छा दोस्त रहा. इसके आगे मैं यही कहूंगा कि वो अब भी बीजेपी के सदस्य हैं. मुझे उनकी मदद करने का पूरा अधिकार है. मुझे नहीं लगता कि पार्टी को ऐसे ईमानदार इंसान को खोना चाहिए.'