कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है. शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वो अपना प्रचार (PR) करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है, लेकिन फौरन कांग्रेस को निशाना बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. यही उनके और हमारे बीच फर्क है.’ इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'मैं 2004 से राजनीति में सक्रिय हूं, लेकिन आज तक झूठे वादे नहीं किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने इस मौके का दुरुपयोग कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया, जो बेहद दुखद है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल के उदघाटन के अवसर पर भी पीआर किया था.’ नेशनल वॉर मेमोरियल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने यह बात कही.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया. इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले किए और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसमें काफी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है.
वहीं, भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र पर हवाई हमले किए. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. गुरुवार को भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने के सबूत भी पेश किए. इस हवाई भिड़ंत के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि अगले दिन गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान कर दिया.
इस दौरान राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर अनिल अंबानी का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी ने कभी कागज का जहाज तक नहीं बनाया और उनको राफेल डील दे दी गई. राफेल डील को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी पर करारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार की निगरानी में 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में चला गया. उन्होंने कहा कि जिन लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए, उनको HAL ने ही बनाए थे. इनको अंबानी की कंपनी ने नहीं बनाया था.
यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है. राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी और अनिल अंबानी को संसद से लेकर सड़क तक जमकर घेरते आ रहे हैं. कांग्रेस समेत समस्त विपक्षी दलों ने मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की है.