चीन के साथ लद्दाख बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच इधर दिल्ली में भी राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच सोशल मीडिया पर शायराना वार-पलटवार हुआ. अब राहुल गांधी ने एक बार फिर रक्षा मंत्री पर निशाना साधा है.
मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘रक्षा मंत्री का हाथ पर कमेंट करना खत्म हो जाए, तो वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं – क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है?’
Once RM is done commenting on the hand symbol, can he answer:
Have the Chinese occupied Indian territory in Ladakh?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
बता दें कि सोमवार को ही राहुल गांधी ने एक शेर के जरिए चीन मसले पर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने लिखा था, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है.’
अमित शाह ने तो राहुल गांधी के शेर का जवाब नहीं दिया, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जरूर जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.’
ग़ालिब तेरे नाम पर...राहुल से राजनाथ और फिर सुरजेवाला, कुछ ऐसे चले शायरी के तीर
राहुल गांधी ने अब अपने ताज़ा ट्वीट में इसी बयान का जिक्र किया है, जिसमें राजनाथ सिंह ने हाथ यानी कांग्रेस के चुनावी चिन्ह पर तंज कसा है.
आपको बता दें कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने चीन मसले पर जवाब दिया था. राजनाथ सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत चीन सीमा पर क्या हो रहा है? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा को लेकर मिलिट्री और डिप्लोमेटिक स्तर पर चीन के साथ भारत की बातचीत जारी है, 6 जून को मिलिट्री स्तर पर वार्ता हुई है. हम किसी भी देश के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान को न चोट पहुंचाते हैं और न ही हम चोट बर्दाश्त करेंगे.
गौरतलब है कि लद्दाख में चीन ने भारत की तरफ से किये रहे सड़क निर्माण का विरोध किया था, जिसके बाद दोनों सेनाओं में टकराव की स्थिति बनी है. बॉर्डर पर चीनी सेना के इकट्ठा होने की भी जानकारी है. चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में घुसने की जानकारी पर विपक्ष भी लगातार सरकार से आधिकारिक जवाब मांग रहा है.