लोकसभा में नागा शांति समझौते पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाराजगी जताई है. सिंह ने राहुल पर संसद को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
राहुल के बयान झूठे और तथ्यहीन
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि पूर्वोत्तर में अमन के लिए नागा शांति समझौते के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी कई बार अहम बैठक हो चुकी है. समझौते की
प्रक्रिया अपनी गति से चल रही है. सिंह ने कहा कि मैं सदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूं. सिंह ने ट्वीट में लिखा कि नागा शांति समझौते पर संसद में
दिए गए राहुल गांधी के बयान पूरी तरह तथ्यहीन और झूठे हैं.
Shri Rahul Gandhi's statement on Naga Peace accord in Lok Sabha today is completely false and baseless.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) March 2, 2016
I had several rounds of consultations with the PM on Naga peace process. I strongly condemn Shri Rahul Gandhi's attempt to mislead the House
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) March 2, 2016
राहुल ने कहा था- बाय बाय एकॉर्ड
इसके पहले बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने भाषण देते हुए पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी सिलसिले में राहुल ने नागा शांति समझौते में
कोई बढ़ोतरी नहीं होने का आरोप भी लगाया. राहुल ने इसे बाय-बाय एकॉर्ड कहा था.