scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' के समर्थन में राहुल गांधी, ट्विटर पर केजरीवाल से भिड़े को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के एक निर्माता अनुराग कश्यप ने इस पर हो रही सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासन से की है. भड़के कश्यप ने इस पर हो रही सियासत को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों को इस मसले से दूर रहने के लिए भी कहा है.

Advertisement
X
'उड़ता पंजाब' से सेंसर बोर्ड ने कुल 89 सीन हटाने के लिए कहा है
'उड़ता पंजाब' से सेंसर बोर्ड ने कुल 89 सीन हटाने के लिए कहा है

Advertisement

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के एक निर्माता अनुराग कश्यप ने इस पर हो रही सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासन से की है. भड़के कश्यप ने इस पर हो रही सियासत को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों को इस मसले से दूर रहने के लिए कहा है.

ट्विटर पर केजरीवाल से भिड़े कश्यप
कश्यप ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी इस मसले पर भिड़ गए. कश्यप ने कहा कि मेरी लड़ाई से राजनीतिक पार्टियां दूर रहें. यह लड़ाई मेरी और सेंसर बोर्ड में बैठे तानाशाहों के बीच की है.

फिल्म के समर्थन में आए राहुल गांधी
इस बीच कश्यप और उनकी फिल्म उड़ता पंजाब के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब ड्रग की समस्या से जूझ रहा है. 'उड़ता पंजाब' पर रोक से समस्या हल नहीं होगी. सरकार हकीकत को पहचाने और इस समस्या का हल निकाले.

Advertisement

कश्यप ने कहा- मामले को राजनीतिक रंग न दें
फिल्म 'उड़ता पंजाब' से सेंसर बोर्ड ने कुल 89 सीन हटाने के लिए कहा है. बोर्ड के बहाने कई राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करने की कोशिश की. इन सारी कोशिशों के बाद अनुराग कश्यप नाराज हो उठे. उन्होंने ट्वीट कर राजनीतिक दलों को इससे दूर रहने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि इस मसले को राजनीतिक रंग न दें.

फिल्म में पंजाब से जुड़े संवाद पर सेंसरशिप
कश्यप ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे हमेशा हैरत होती थी कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होता होगा. अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में पंजाब को लेकर सामने आए संवादों पर कथित रूप से आपत्तियां जताई हैं. इसके बाद फिल्म में कई बदलाव होने की गुंजाइश है.

पंजाब के ड्रग्स कारोबार पर बनी है कश्यप की फिल्म
पंजाब राज्य में ड्रग्स के कारोबार और युवाओं पर इसके बुरे असर पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है. कश्यप ने ट्वीट कर कहा कि उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है. इसका विरोध करने वाला शख्स या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है.

Advertisement

सीएम बादल बोले- 'उड़ता पंजाब' से कोई दिक्कत नहीं
पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि उन्हें 'उड़ता पंजाब' से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, 'सेंसर ने किया होगा. हमने कुछ नहीं करवाया है. भला हम फिल्म बैन क्यों करवाएंगे.' वहीं, सूबे के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पंजाब की 78 फीसदी आबादी नशे की चपेट में है.

17 जून को रिलीज होने वाली है फिल्म
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है. कश्यप के ट्वीट को राजनेताओं और खासकर केजरीवाल के रिट्वीट करने के बाद मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया था. कश्यप ने इसे अपने तरीके से उठाने की बात कही है.

हरभजन बोले- हम सब चाहते हैं ड्रग फ्री पंजाब
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी 'उड़ता पंजाब' फिल्म के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म पंजाब में हो रही बातों को सही तरीके से दिखाती है, तो इसमेंम क्या दिक्कत है? हम सब पंजाब को ड्रग फ्री स्टेट देखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि फिल्म बेहतर बातों जैसे प्यार, सुकून, भाईचारा, कल्चर, आदर, स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ी और संगीत की वजह से जानी जा रही है. मैं एक प्राउड पंजाबी और इंडियन हूं.

Advertisement

'राजनीति से प्र‍ेरित है इस मूवी का निर्माण'
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव से 8 महीने पहले पंजाब को केंद्र में रखकर फिल्म बनाने को कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है. ड्रग्स का मामला सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में है तो फिर फिल्म में पंजाब का नाम और वहीं की बात क्यों की जा रही है.

मंत्रालय ने कहा- हमारा कोई लेना देना नहीं
इस बारे में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिल्म की रिलीज रोकने से उनका लेना देना नहीं है. इसके लिए मंत्रालय के अलग विभाग काम करते हैं. निर्माता अगर चाहे तो समिति में मामला ले जा सकते हैं. बीते 6 महीने में कुछ और फिल्मों के साथ ऐसी समस्या आई थी, जिसे मंत्रालय की समिति ने सुलझाया था.

Advertisement
Advertisement