बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया है. राहुल गांधी आज यानी बुधवार को अपना जन्मदिन भव्य तरीके से नहीं मनाएंगे. केवल पार्टी कार्यकर्ताओं और बच्चों से मुलाकात करेंगे. आज राहुल का 49वां जन्मदिन हैं. राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ता ने राहुल से अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने की अपील की है. कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के बाद राहुल बच्चों से मिलेंगे.
राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान उन्हें लंबी जिंदगी और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे.'' कांग्रेस ने राहुल के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित पार्टी दफ्तर में पेड़ लगाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi arrives at AICC Headquarters. He will meet party leaders shortly. The Congress President turned 49 today. pic.twitter.com/Kq2fgP4oZM
— ANI (@ANI) June 19, 2019
कांग्रेस चीफ राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था. राहुल गांधी पहली बार साल 2004 में अमेठी से सांसद बने थे. इसके बाद 2009 और 2014 में भी जनता ने उन्हें जिताकर संसद भेजा. लेकिन 2019 का चुनाव उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा. उन्हें कांग्रेस के गढ़ अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से भारी मतों से जीत हासिल की.
पार्टी ने उनकी अध्यक्षता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव जीता, जिसके बाद राजनीति में राहुल गांधी का कद और ऊंचा हो गया. लेकिन लोकसभा 2019 चुनाव में न्याय स्कीम के ऐलान के बावजूद कांग्रेस इतनी सीट भी नहीं पा सकी कि लोकसभा में उसे प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा हासिल हो सके. हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी में इस्तीफे की भी
पेशकश की, जिसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया. हालांकि बाद में पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी इस्तीफा नहीं देंगे, वे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे.