राफेल डील को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाकर राहुल गांधी खुद पर लगे आरोपों से नहीं बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि राफेल डील पर राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर भी झूठ बोल रहे हैं. राहुल ने संसद में कहा था कि राफेल डील सेक्रेसी एक्ट में नहीं था. लेकिन उनकी इस बात को फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी झुठलाया दिया.
उन्होंने कहा कि 2007 में सीताराम येचुरी के इजराइल से मिसाइल खरीद के सवाल पर तब के रक्षा मंत्री ए के एंटोनी ने लिखित में जवाब देकर कहा था कि देश की सुरक्षा के हित में जवाब नहीं दिया जा सकता.
प्रणब मुखर्जी भी जब रक्षा मंत्री थे तब भी उन्होंने रक्षा खरीद के मामले में बार-बार सुरक्षा का हवाला देकर जवाब नहीं दिया था लेकिन राहुल गांधी यह तमाम बातें भूल गए हैं और आज सवाल उठा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लगता है राहुल गांधी पूरी तरीके से होमवर्क नहीं करते हैं. उनका बयान गैर जिम्मेदाराना और देश हित के खिलाफ है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर टैक्स को लेकर जो मामले हैं, उसी से वह हताश हैं. इसलिए इस तरीके के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसोसिएट जर्नल की 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को 50लाख में यंग इंडिया ने खरीद लिया. यंग इंडिया ने 50 लाख देकर 90 करोड़ का लोन सिक्योर किया. अब जब राहुल को लग रहा है कि टैक्स के मामलों में परेशानी में हैं इसलिए हताश में ऐसे बयान और आरोप लगा रहे है.