कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें राहुल प्याज और पिज्जा या बैंगन और बर्गर के बीच फर्क नहीं मालूम और वह किसानों का नेता बनना चाहते हैं.
मध्यप्रदेश भाजपा की भोपाल में आयोजित एक दिन की मीडिया मैनेजमेंट वर्कशॉप में प्रदेश के भाजपा प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा, जो राहुल गांधी प्याज और पिज्जा अथवा बैंगन और बर्गर के बीच अंतर नहीं जानते, वह किसानों का नेता बनने का प्रयास कर रहे हैं. नकवी ने कहा कि देश में यह पहला अवसर है, जब राजनीति से पर उठकर कोई सरकार केवल विकास की ओर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है.
पार्टी प्रवक्ताओं को मीडिया प्रबंधन के टिप्स देते हुए नकवी ने कहा कि सरकार पर आरोप लगते हैं तो आरोप लगाने वाले पर पलटवार किए जाने चाहिए. हम सभी जानते हैं कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए रकार को एक साल होने वाला है. केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिसे जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. विपक्ष के आरोपों की चिंता किए बगैर आप लगातार अपना काम करते रहे, क्योंकि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है.
-इनपुट भाषा से