टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली द्वारा दिया फिटनेस चैलेंज तो पीएम मोदी ने एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन इसके बाद राहुल गांधी ने जो नया चैलेंज रख दिया है वह मुश्किलें बढ़ा सकता है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक चैलेंज दिया है. राहुल ने पीएम को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को कहा है.
Dear PM,
Glad to see you accept the @imVkohli fitness challenge. Here’s one from me:
Reduce Fuel prices or the Congress will do a nationwide agitation and force you to do so.
I look forward to your response.#FuelChallenge
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2018
राहुल ने ट्वीट किया कि, 'डियर पीएम, यह देख कर खुशी हुई कि आप ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया. यहां मेरी ओर से भी एक चैलेंज है. आप तेल की कीमतों को कम करें, नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और आपको ऐसा करने को मजबूर करेगी. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं.'
तेजस्वी ने भी दिया पीएम को चैलेंज
While we have nothing against accepting fitness challenge from @imVkohli . I urge you to accept the challenge to provide jobs to young, relief to farmers, promise of no violence against dalits & minorities. Would you accept my challenge @narendramodi Sir?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2018
राहुल से पहले तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को चैलेंज किया. तेजस्वी ने ट्वीट किया कि, 'जब हमारे पास विराट कोहली से फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के अलावा कुछ नहीं है. ऐसे में मैं भी आपको (पीएम मोदी) चैलेंज करता हूं कि, नौजवानों को रोजगार दें, किसानों को राहत, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा न हो इसका वादा करें. क्या आप मेरा चैलेंज स्वीकार कर रहें हैं?'
विराट ने पीएम मोदी को दिया फिटनेस चैलेंज
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. 😀 #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018
बता दें, विराट कोहली ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया था. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो के कैप्शन में विराट ने लिखा- मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है और अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई को चैलेंज करना चाहूंगा.
क्या है फिटनेस चैलेंज?
बता दें कि फिटनेस चैलेंज की शुरुआत राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वर्क आउट वीडियो ट्वीट करके की थी. इस चैलेंज के तहत काम करते हुए फिट रहने के लिए सामने वाले को चैलेंज करना होता है और जो भी यह चैलेंज एक्सेप्ट करता है वह किसी और को यही चैलेंज देता है.