कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने यहां भाषण में कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया को काफी पसंद आ गया. राहुल ने ओबीसी वर्ग के उत्थान को लेकर कोका-कोला कंपनी का उदाहरण दिया. राहुल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी क्रिएटविटी दिखाने का मौका मिला. सोशल मीडिया पर #AccordingToRahulGandhi ट्रेंड करने लगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कोका-कोला कंपनी को शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था. वह अमेरिका में शिकंजी बेचता था. पानी में शक्कर मिलाता था. उसके काम का आदर हुआ. उसे पैसा मिला और कोका-कोला कंपनी बनी.'
राहुल ने आगे कहा, 'कोका-कोला की तरह मैकडोनाल्ड कंपनी का मालिक भी कभी ढाबा चलाता था और आज दुनियाभर में उसका नाम है. भारत में आज एक भी ऐसा ढाबा वाला नहीं है, जो कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनी खड़ा कर सकता है.'
सोशल मीडिया पर आए जबरदस्त रिएक्शन#WATCH Congress President Rahul Gandhi talks about origins of the Coca-Cola & McDonald's company, says, "Coca-Cola company ko shuru karne wala ek shikanji bechne wala vyakti tha..." #Delhi pic.twitter.com/MATnaR734J
— ANI (@ANI) June 11, 2018
राहुल का ये बयान एकदम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने अपने-अपने तर्क गढ़ना शुरू कर दिया. द लाइंग लामा नाम के एक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि सैफ अली खान एक्टर बनने से पहले पेट्रोल पंप चलाते थे.
Saif Ali Khan started as a petrol pump attendant before he became a famous actor. #AccordingToRahulGandhi pic.twitter.com/Mh09G1dJ6g
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) June 11, 2018
अंकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की एक तस्वीर साझा की. इसमें लिखा गया कि चांद की ओर पहला रॉकेट लॉन्च करते नेहरु.
देखें कुछ ऐसी ही तस्वीरें...Nehru ji launching first rocket to moon in 1949#AccordingToRahulGandhi pic.twitter.com/7Re1T6FpeV
— Ankur (@TheAnkurMehta) June 11, 2018
Graham Bell #AccordingToRahulGandhi pic.twitter.com/DQ1PYboGCF
— Uttara Prachand se hu Bhench*d (@delhichatter) June 11, 2018
Coca Cola's owner in his earlier days.. selling Shinkanji.. #AccordingToRahulGandhi pic.twitter.com/BMc2UNHByO
— Paresh Rawal fn (@Babu_Bhaiyaa) June 11, 2018
#AccordingToRahulGandhi She’s starts #AppleCompany 😆 pic.twitter.com/yc2uPQeEwx
— Ruchika Sandolkar (@rruchi49) June 11, 2018
#AccordingToRahulGandhi Vijay Mallya Used To Sell Pani Puris Outside Airports. pic.twitter.com/LHpaV8g0K0
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) June 11, 2018
Founder Of Coca Cola Trying To Cool His Temper After Listening To Rahul Gandhi's Speech. #AccordingToRahulGandhi pic.twitter.com/T2WPIPMuqQ
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) June 11, 2018
सम्मलेन के दौरान राहुल ने आरएसएस और बीजेपी पर भी निशाना साधा. गांधी ने सम्मेलन में कहा कि आज हिंदुस्तान बीजेपी और आरएसएस का गुलाम बन गया है.
उन्होंने कहा, 'कुछ समय पहले मैंने एक कहानी पढ़ी, जिसमें भारत के फैशन डिजाइनरों ने फ्रांस में अपने कपड़े दिखाए. उस दौरान विदेशी डिजाइनरों ने भारतीयों को मज़ाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय बाद जब फैशन डिजाइनर से मिला तो मैंने कहा बतौर हिंदुस्तानी ये मुझे अच्छा नहीं लगा.'
पूरा पढ़ें... FACT CHECK: क्या वाकई शिकंजी बेचता था कोका कोला कंपनी का मालिक?