लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की हत्या की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है.
बुधवार को राहुल ने कहा ट्वीट किया, ''मैं RSS नेता रविंदर गोसाई की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.''
I strongly condemn the killing of RSS leader Ravinder Gosai in Ludhiana. Violence is unacceptable. The guilty must be brought to book.
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 18, 2017
बता दें कि मंगलवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर रविंदर गोसाई की हत्या कर दी थी. रविंदर अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर से बाहर टहल रहे थे. उसी समय हमलावरों ने गोली मार दी. उनकी गर्दन पर दो गोलियां लगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाना के कैलाश नगर स्थित गगनदीप कॉलोनी में हुई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है. पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि रविंदर गोसाई रघुनाथ नगर में RSS के मोहन शाखा के प्रमुख थे. इसके साथ ही प्रॉपर्टी एडवाइजर का काम करते थे. वारदात से पहले वह RSS की शाखा लगा कर घर लौटे थे और अपने घर के बाहर पालतू कुत्ते को टहला रहे थे. उनकी गोद में उनकी करीब तीन साल की पोती भी थी. हालांकि, पोती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.