लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धीरे-धीरे राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं. वह सार्वजनिक तौर पर ज्यादा तो नहीं दिख रहे, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच बने हुए हैं. राहुल ने जगन मोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए आंध्र प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनने पर जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी. साथ ही उनको, उनके मंत्रिमंडल और राज्य की जनता को अपनी शुभकामनाएं भी दी.
Congratulations to Jagan Reddyji on being sworn in as the CM of Andhra Pradesh.
My best wishes to him, his new team of ministers and to all the people of the state.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2019
इससे पहले वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आज गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने एक सार्वजनिक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वाईएसआर कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राज्य विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत दर्ज की. साथ ही उसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की.
इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार ओडिशा का मुख्यमंत्री बनने पर नवीन पटनायक को बधाई दी, साथ ही उन्हें और राज्य की जनता को अपनी शुभकामनाएं दी थी.
Congratulations to Naveen Patnaikji on being sworn in as CM of Odisha for a record 5th term. This is indeed an incredible achievement.
My best wishes to him and to the people of Odisha.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2019
लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आए जिसमें कांग्रेस को करारी हार का सामना पड़ा. पार्टी की बड़ी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता के फैसले का स्वागत करते हुए चुनाव जीतने वाले सांसदों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को शुभकामना दी. साथ ही अमेठी की जनता का धन्यवाद किया. अमेठी से उन्हें स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
I accept the verdict of the people of India 🇮🇳
Congratulations to the winners, Mr Modi & the NDA.
Thank you to the people of Wayanad for electing me as your MP.
Thank you also to the people of Amethi.
Thank you Congress workers & leaders for your hard work in this campaign.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2019Advertisement
इस ट्वीट के बाद अगले 7 दिन में राहुल गांधी ने अब तक महज 4 ट्वीट किए हैं जिसमें 2 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ के बाद शुभकामना देने के लिए किए गए. इसके अलावा सूरत अग्निकांड में मारे गए बच्चों के परिजनों को सांत्वना देते हुए ट्वीट किया था. जबकि चौथा ट्वीट 27 मई को किया गया जो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए किया गया था.