कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध और हिंसा के मामले बढ़े हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ता जा रहा है. हर दिन देश में महिलाओं से रेप, छेड़छाड़ और उत्पीड़न की खबरें सामने आती हैं, यह कानून के नदारद होने की स्थिति है.
राहुल गांधी ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है, उनके खिलाफ घृणा फैलाई जा रही है. दलितों के खिलाफ हिंसा हो रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं.
Rahul Gandhi, Congress: Violence against minority communities, hatred being spread against them. Violence against Dalits, thrashing them, cutting off their arms. Atrocities against Tribals, snatching their land. There is a reason for this dramatic increase in violence. https://t.co/fDZUwaIykn pic.twitter.com/CbP4gZsHbl
— ANI (@ANI) December 7, 2019
राहुल गांधी ने कहा, यह सब हमारी संस्थागत संरचनाओं के टूटने का एक कारण है. लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस देश को चलाने वाला शख्स हिंसा और अंधाधुंध सत्ता में विश्वास करता है.केरल दौरे पर गए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
Rahul Gandhi, Congress: There is a reason for this breakdown of our institutional structures, a reason that people are taking law into their own hands. It is because the man who is running this country believes in violence & indiscriminate power. https://t.co/cAUda4kLhD pic.twitter.com/dQ9rIvUdy4
— ANI (@ANI) December 7, 2019
प्रियंका गांधी ने भी कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दें. उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और कहा, यह हम सबकी नाकामी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए. सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं, लेकिन यह उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून-व्यवस्था को भी दिखाता है. प्रियंका ने कहा, यूपी में रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?