कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 7 और 8 जून को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड जाएंगे. जहां राहुल मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 में वायनाड से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है.
कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड कार्यालय ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी लोगों के प्यार और समर्थन का आभार जताने के लिए 7 और 8 जून को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे.' कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी लोगों का आभार जताने के लिए वायनाड के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
Congress President & newly elected Member of Parliament from Wayanad, Shri @RahulGandhi will be in the constituency on 7th & 8th of June to thank the people for their love & support.
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) May 31, 2019
इस बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. जिनमें एक अमेठी तो दूसरी वायनाड लोकसभा सीट थी. जिसमें से उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने यहां 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की. कांग्रेस प्रमुख ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाकपा के पीपी सुनीर को मात दिया. सुनीर ने 2,74,597 वोट हासिल किए. राहुल गांधी को 7,06,367 वोट मिले थे.
हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बार लोकसभा चुनाव में अपने पारंपरिक अमेठी लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. अमेठी से राहुल गांधी अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए. ईरानी से राहुल को 55,000 वोटों के अंतर से शिकस्त मिली.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात पर अड़े हुए हैं.