पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. अब तक कई हजार लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के कई मामले देखने को मिले हैं. लेकिन कोरोना पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी से जम्मू कश्मीर को लेकर कुछ ऐसी चूक हो गई कि उन्हें अपना ट्वीट ही डिलीट करना पड़ गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: जहां पार्टी मुख्यालय, जहां रहता है गांधी परिवार, जहां किया प्रचार, हर जगह मिली हार
कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक अत्यंत गंभीर खतरा है. मेरी समझ से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है. समय पर कार्रवाई महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली से कांग्रेस का फिर हुआ सफाया, संयोग या प्रयोग?
हालांकि राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ ही एक नक्शा भी दर्शाया था. इस नक्शे में ऐसे देशों के बारे में बताया गया था जो देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे. लेकिन बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के रिप्लाए के बाद राहुल गांधी को ट्वीट के साथ पोस्ट की गई तस्वीर डिलीट करनी पड़ गई.
ट्वीट
अमित मालवीय ने सवाल किया, 'आप बार-बार ऐसे मानचित्र का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, जो एक विकृत जम्मू-कश्मीर को दर्शाता है?'
Why would you repeatedly use a map which shows a mutilated J&K? https://t.co/1sstfl22Or
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 12, 2020
हालांकि मालवीय के इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने नक्शे वाले अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. बता दें कि चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1000 के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल 42 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है.