scorecardresearch
 

'बकवास' विवाद पर शीला दीक्षित की खरी-खरी, राहुल ‘कोई दूसरा शब्द’ बोल सकते थे

दागी सांसदों को बचाने वाले विवादास्‍पद अध्‍यादेश के बारे में राहुल गांधी के मुंह से जो तीखे शब्‍द निकले, उस पर सियासत थम नहीं रही है. अब दिल्‍ली की सीएम शीला दीक्षित ने भी कबूल किया है कि राहुल गांधी 'बकवास' की बजाए कोई दूसरा शब्‍द बोल सकते थे.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दागी सांसदों और विधायकों को बचाने वाले विवादास्‍पद अध्‍यादेश के बारे में राहुल गांधी के मुंह से जो तीखे शब्‍द निकले, उस पर सियासत थम नहीं रही है. अब दिल्‍ली की सीएम शीला दीक्षित ने भी कबूल किया है कि राहुल गांधी 'बकवास' की बजाए कोई दूसरा शब्‍द बोल सकते थे.

Advertisement

शीला दीक्षित ने कहा है कि अध्यादेश की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ‘कोई दूसरा शब्द’ इस्तेमाल कर सकते थे. शीला दीक्षित ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान यह बात तब कही, जब उनसे राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को 'बकवास' बताए जाने से जुड़ा सवाल किया गया.

पढ़ें: मेरे शब्द गलत थे, पर भावना सही: राहुल गांधी

शीला दीक्षित ने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि दूसरे शब्दों का उपयोग किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने (राहुल गांधी) जो भाव व्यक्त किए, वह हम सभी महसूस कर रहे थे.’

राहुल गांधी पहले ही दे चुके हैं सफाई
अध्यादेश को 'बकवास' करार देने वाले बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही सफाई दे चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अध्यादेश को बकवास बताना गलत था, पर उनकी भावना सही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. मैंने बकवास शब्द का इस्तेमाल किया, जो गलत था. पर मेरी भावना सही थी.'

Advertisement

पढ़ें: राहुल के आगे झुकी सरकार, वापस होगा अध्यादेश

राहुल हुए 'फायर', तो अध्‍यादेश हुआ वापस
गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश पर सरकार की आलोचना के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को दागी सांसदों पर विवादस्पद अध्यादेश और इससे जुड़े विधेयक को वापस लेना पड़ा था.

पढ़ें: बीजेपी ने कहा, परिवारवाद के दबाव में बदला फैसला

कैबिनेट की बैठक में महज 15 मिनट के भीतर ही यह निर्णय किया गया कि अध्‍यादेश को राष्‍ट्रपति से वापस लिया जाएगा. राहुल गांधी ने सबसे पहले अध्‍यादेश का कड़े शब्‍दों में विरोध किया था. बाद में उन्‍हें इस मसले पर सोनिया गांधी का भी साथ मिल गया.

Advertisement
Advertisement