scorecardresearch
 

राहुल बोले- दूसरों को तकलीफ में देख घर में रहना पसंद करती हैं अम्मा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता पर निशाना साधा है. शनिवार को उन्होंने जयललिता पर चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के दौरान लोगों तक पहुंचने या उनकी शिकायतें सुनने की बजाय उन्होंने ‘चारहदीवारी के भीतर रहना’ पसंद किया'. राहुल तमिलनाड़ु के मदुरै में एक रैली में बोल रहे थे. वहीं, रैली के खिलाफ काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे टीपीडीके के 91 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

Advertisement
X
तमिलनाड़ु में 16 मई को है विधानसभा चुनाव
तमिलनाड़ु में 16 मई को है विधानसभा चुनाव

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता पर निशाना साधा है. शनिवार को उन्होंने जयललिता पर चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के दौरान लोगों तक पहुंचने या उनकी शिकायतें सुनने की बजाय उन्होंने ‘चारहदीवारी के भीतर रहना’ पसंद किया'. राहुल तमिलनाड़ु के मदुरै में एक रैली में बोल रहे थे. वहीं, रैली के खिलाफ काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे टीपीडीके के 91 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

तमिलनाड़ु को ऐसी सरकार की जरूरत नहीं
तमिलनाड़ु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम. के. स्टालिन के साथ अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘तमिलनाडु को ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है, जिसे चाहरदीवारी के भीतर रहने वाला व्यक्ति चला रहा हो और जिसमें इतनी भी शिष्टता नहीं कि वह देखने आ सके कि चेन्नई में बाढ़ आने पर क्या हुआ.’ राहुल ने कहा, ‘मैं दिल्ली से यह देखने आ सकता हूं कि तमिलनाडु में क्या हुआ और मदद कर सकता हूं, गरीबों की सहायता कर सकता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं.'

Advertisement

अम्मा के शासन में बढ़ा भ्रष्टाचार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक शासनकाल के दौरान बेरोजगारी बढ़ी है. लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं और ‘हर स्तर पर’ भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने कहा, 'पहले फैक्टरियां और उद्योग तमिलनाड़ु आया करते थे, लेकिन अब कोई नहीं आना चाहता.’ राहुल ने कहा, 'वे समझ गए हैं कि यदि वे उद्योग लगाना चाहते हैं तो उन्हें सरकार में बैठे लोगों को कीमत देनी होगी.’

स्टॉलिन को बताया अच्छा नेता
‘पेरियार’ ई. वी. रामास्वामी, कामराज, अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम. जी. रामचन्द्रन और द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि सहित कई पीढ़ी के नेताओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि ये नेता लोगों तक गए, उनकी बातें सुनीं और जाना कि वे क्या चाहते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि स्टॉलिन में भी ये गुण हैं. दूसरी ओर, हमारे पास ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो यह मानकर बैठी हैं कि उन्हें तमिलनाड़ु में किसी से मिलने की जरूरत नहीं है.’

रैली से पहले टीपीडीके कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
राहुल गांधी के चुनावी रैली को संबोधित करने के कुछ घंटे पहले टीपीडीके कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे 91 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. इनमें 15 महिलाएं भी शामिल हैं. टीपीडीके कार्यकर्ता शहर के बस पड़ाव के पास जमा हुए और 2009 में लिट्टे के खिलाफ युद्ध के दौरान श्रीलंकाई तमिलों की रक्षा करने में पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की ‘नाकामी’ के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
Advertisement