scorecardresearch
 

घोषणा-पत्र को लेकर बीजेपी ने उड़ाई राहुल गांधी की खिल्ली

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए लोगों के विचार लेने के पक्ष में हैं तो बीजेपी ने इस कदम की यह कहते हुए खिल्ली उड़ाई है कि मतदाता कांग्रेस मुक्त देश चाहते हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए लोगों के विचार लेने के पक्ष में हैं तो बीजेपी ने इस कदम की यह कहते हुए खिल्ली उड़ाई है कि मतदाता कांग्रेस मुक्त देश चाहते हैं.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि राहुल ने हाल में पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में हुई एक बैठक में कहा कि पार्टी को अपने घोषणा-पत्र में वह जरूर शामिल करना चाहिए, जो मतदाता चाहते हैं तथा घोषणा-पत्र को अंतिम रूप कार्यालयों में बैठकर नहीं, बल्कि जनता के विचार लेने के बाद दिया जाना चाहिए.

ऐसा समझा जाता है कि राहुल गांधी ने कहा, ‘इसमें जनता की भागीदारी होनी चाहिए.’ बैठक में गांधी द्वारा व्यक्त किये गए विचारों के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने यह रुख काफी समय पहले अपनाया था और वह इसे पार्टी की कई आंतरिक बैठकों में व्यक्त भी कर चुके हैं.

पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘आखिरकार घोषणा-पत्र जनता के लिए ही होते हैं. इसलिए यह बहुत तर्कसंगत है कि हम उनके विचार लें.’

Advertisement

राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद जनवरी में पार्टी के जयपुर सम्मेलन में दिये अपने पहले भाषण में भी इसी तर्ज पर बोले थे. बहरहाल, बीजेपी राहुल गांधी के इस सुझाव को लेकर प्रभावित नहीं है और उसने कहा कि जनता में बहुमत की राय है कि कांग्रेस को सत्ता से हटाया जाए.

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘कांग्रेस यदि जनता के पास जाती है तो वह यही कहेगी कि बहुत हो गया. जनता चाहती है कि कांग्रेस जाए और बीजेपी सत्ता में आये. उनकी कांग्रेस से कोई आशा नहीं बची है. उसने हमें केवल महंगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले के अलावा कुछ और नहीं दिया है.’

बीजेपी की घोषणा-पत्र समिति के सदस्य नियुक्त किये गए हुसैन ने कहा कि कांग्रेस गत नौ सालों में लोकपाल विधेयक पारित कराने, महंगाई पर लगाम लगाने और भ्रष्टाचार रोकने में असफल रही.

उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस वही करती है जो चाहती है. उसे जनता की परवाह नहीं है. बीजेपी एक जिम्मेदार घोषणा-पत्र लेकर आएगी, क्योंकि उसका सत्ता में आना तय है.’

Advertisement
Advertisement