कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आती है तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं. साथ ही यह भी कहा कि 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी और ना ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
उनके इस बड़े बयान के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं की ओर से राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. बीजेपी के नेताओं ने उनके बयान को मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ना नौ मन घी होगा ना राधा नाचेगी'. राहुल गांधी दिन में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद कर दें. वह 10 साल तक यूपीए की सरकार के अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री थे, देश को जितना डुबाना था उतना उन्होंने डुबो दिया. अब देश की जनता उन्हें फिर से मौका देने को तैयार नहीं है.
Mungerilal ko sapna dekhne ke liye koyi mana kar sakta hai?: Union Minister Dharmendra Pradhan on Rahul Gandhi's statement that he would like to be the PM in 2019 pic.twitter.com/KVBzVsqAgU
— ANI (@ANI) May 8, 2018
गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके लिए अच्छा होगा कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो हैं ही साथ ही वो पार्टी में ऐसा ही एक पद बना लें और अपने को संतुष्ट कर लें क्योंकि देश जनता उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस बाबत सवाल पूछने पर कहा कि मुंगेरी लाल के सपने देखने के लिए उन्हें (राहुल गांधी को) कोई मना तो नहीं कर सकता है.