बेमौसम बरसात और ओले गिरने से हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में फसलें बर्बाद होने का मुद्दा सोमवार को संसद में उठा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.
राहुल गांधी ने कहा, 'किसानों के साथ पिछली बार जो हुआ, वो दोबारा नहीं होना चाहिए. हम इस मामले में तुरंत कार्रवाई चाहते हैं. सरकार इस मामले पर सदन में चर्चा कराए और गांवों में जाकर किसानों के नुकसान का जायजा ले.