राहुल गांधी ने बीते साल दिसंबर में जब से कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला है, तब से उनका जोर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद बढ़ाने पर है. राहुल ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए सीधे संवाद की व्यवस्था की.
इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. राहुल गांधी की ओर से लॉन्च किए गए इस प्रोजेक्ट को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया.
.@OfficeOfRG ने कार्यकर्ताओं के हाथ में दी 'शक्ति'!
नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे कार्यकर्ता- साथ ही पार्टी की महत्वपूर्ण अपडेट भी जान सकेंगे!
दिल्ली के कार्यकर्ता 9223113333 पर अपना वोटर कार्ड नम्बर मैसेज कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
देखें राहुल जी की अपील! pic.twitter.com/UYCkkTBbJS
— Ajay Maken (@ajaymaken) March 7, 2018
संदेश में राहुल गांधी ने कहा, 'आप हमारे कार्यकर्ता हो, आप हमें शक्ति देते हो, हमारे संदेश को घर-घर पहुंचाते हो, हमारी विचारधारा को घर-घर पहुंचाते हो और हमारे लिए लड़ते हो. लेकिन मैं जब भी आपसे मिलता हूं तो आपकी एक ही शिकायत होती है कि आपकी आवाज जिस तरह संगठन में सुनाई देनी चाहिए, सुनाई नहीं देती है. हम चाहते हैं कि आपकी आवाज सबको संगठन के अंदर अच्छी तरह सुनाई दें इसलिए हम आपके लिए प्रोजेक्ट 'शक्ति' लाए हैं. प्रोजेक्ट शक्ति से जुड़ने के लिए वोटर ID नंबर SMS करें, जिसके जरिए पार्टी के लोग कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत शुरू करेंगे.'
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने ‘शक्ति’ प्रोजेक्ट के बारे में अपने ट्विटर हैंडल्स से भी सूचना दी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष माकन ने भी इसी प्रोजेक्ट को लेकर ट्वीट किया.
शक्ति प्रोजेक्ट के तहत कांग्रेस की सभी प्रदेश इकाइयां अपने कार्यकर्ताओं के वोटर ID एकत्र करने के साथ उनसे सीधा संपर्क साधना शुरू करेंगी. राजस्थान में तो कांग्रेस ने एक पूरा का पूरा परफॉर्मा ही जारी कर दिया है जिससे कि कार्यकर्ताओं का डेटाबेस मेंटेन किया जा सके. साथ ही उनसे सीधा संवाद भी कायम किया जा सके.