कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश गए हैं. पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वैसे, राहुल सरकारी और निजी सेक्टर के ग्लोबल लीडर्स की एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने अमेरिका गए हैं.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुलजी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश भ्रमण पर हैं और वह जल्द लौटेंगे. हम सभी अफवाहों को खारिज करते हैं. वह पार्टी के बिहार प्रचार अभियान को और साथ ही देश के बाकी हिस्सों में पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.'
कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या राहुल गांधी मंगलवार को लंदन रवाना हुए हैं और क्या इसका मतलब है कि वह एक बार फिर लंबी छुट्टी पर गए हैं?
इस साल के शुरू में जब संसद का बजट सत्र शुरू हुआ था तब राहुल गांधी 56 दिन की छुट्टी पर विदेश गए थे और इसको लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाई गई थी.
- इनपुट भाषा