scorecardresearch
 

ओडिशा दौरे पर गए राहुल गांधी ने मोदी से पूछा- अच्छे दिन कहां हैं?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही वह बारगढ़ जिले में किसान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च करीब 7 किलोमीटर तक जाएगा.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल)
राहुल गांधी (फाइल)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही वह बारगढ़ जिले में किसान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च करीब 7 किलोमीटर तक जाएगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि- अच्छे दिन कहां हैं? उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही.

बता दें कि कर्ज में दबे होने के चलते पश्चिम ओडिशा में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ओडिशा यात्रा के पहले दिन राहुल आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement