कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही वह बारगढ़ जिले में किसान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च करीब 7 किलोमीटर तक जाएगा.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि- अच्छे दिन कहां हैं? उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही.
बता दें कि कर्ज में दबे होने के चलते पश्चिम ओडिशा में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ओडिशा यात्रा के पहले दिन राहुल आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.