कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पता है कि बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले कभी भीराजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से उनके मतभेद हो सकते हैं. यही वजह है कि पार्टी ने आरजेडी और जेडीयू से अलग अपने दम पर भी चुनाव लड़ने का विकल्प अभी तक खुला रखा हुआ है.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, राहुल गांधी ने अपने सभी जिलाध्यक्षों सभी 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने के लिए कहा है. कांग्रेस ने जेडीयू और आरजेडी के साथ गठबंधन किया हुआ है, लेकिन सीट बंटवारे के बाद ही तय होगा कि यह गठबंधन चुनाव तक कायम रहता है या नहीं.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए तीन प्लान बनाए हुए हैं. पार्टी प्लान A के तहत आरजेडी और जेडीयू के साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन इस प्लान के फेल हो जाने पर बी और सी को इस्तेमाल में लाया जाएगा. प्लान बी सिर्फ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना है, जबकि प्लान सी सभी 243 सीटों पर पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए है.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हम जानते हैं कि लालू जी ऐन मौके पर अपनी बात से पलट जाते हैं. इसीलिए हम सभी विकल्पों के लिए तैयार हैं.'