scorecardresearch
 

सफाई कर्मचारी हिम्मत दिखाएं तो 5 मिनट में होगा काम: राहुल गांधी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारियों को सैलरी न देने के मामले ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ईस्ट दिल्ली एमसीडी के दफ्तर के बाहर जाकर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का साथ दिया.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारियों को सैलरी न देने के मामले ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ईस्ट दिल्ली एमसीडी के दफ्तर के बाहर जाकर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का साथ दिया.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, 'अगर आप हिम्मत दिखाएं तो पांच मिनट में काम होगा. मैं आपकी जिम्मेदारी उठाऊंगा. कांग्रेस राज में ऐसा कभी नहीं हुआ. मांगने से काम नहीं होने वाला है.' राहुल ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. राहुल ने कहा कि वो सफाई कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठने को तैयार हैं.


Advertisement
Advertisement