कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठने लगे तो कांग्रेस ने बिना देर किए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर दीं. सबसे पहले राहुल कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने राहुल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. ये तस्वीरें कोलोराडो के एस्पेन की हैं.
देवड़ा ने इस ट्वीट में लिखा है कि राहुल यहां न्यू मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर हो रही एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं. देवड़ा एस्पेन में राहुल के साथ हैं. राहुल उसी वक्त अमेरिका गए हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं.
Snapshots from a new media & international affairs conf in CO, USA with @OfficeOfRG, Iceland's President & @DMiliband pic.twitter.com/NEMFVYjmuY
— Milind Deora (@milinddeora) September 28, 2015
राहुल के ऑफिस ने भी जारी की तस्वीरें
देवड़ा के बाद Office of RG के ट्विटर हैंडल से भी राहुल की एक तस्वीर शेयर की गई. इस ट्वीट में लिखा गया है कि एस्पेन में एक कॉन्फ्रेंस में विश्व अर्थ्यव्यवस्था और टेक्नोलॉजी की डिस्रप्टिव पावर पर बेहद दिलचस्प चर्चा.
Very interesting discussions on the global economy &the disruptive power of tech at the conference in Aspen pic.twitter.com/F3emxEQwj4
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 28, 2015
बीजेपी ने उठाए थे सवाल
बीजेपी ने राहुल के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. इसीलिए बिहार का इतना महत्वपूर्ण चुनाव छोड़कर विदेश चले गए हैं. वैसे, इससे पहले कांग्रेस ने भी यह नहीं बताया था कि राहुल कहां गए हैं. सिर्फ इतना ही कहा था कि वह विदेश दौरे पर गए हैं.
इसलिए बना बहस का मुद्दा
बीजेपी ने कहा है कि राहुल जिस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए थे, उसे कराने वाली एजेंसी की वेबसाइट पर राहुल का नाम ही नहीं है. कांग्रेस राहुल के दौरे को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस ने इसे राहुल का निजी दौरा करार दिया है.